MUNGER : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपराध पर नकेल कसने में जुटी हुई है. मुंगेर में आज एसपी लिपि सिंह हथियारबंद कुख्यात अपराधियों के साथ भिड़ गई. पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोली चली. इस दौरान अधीक्षक की पकड़ में एक कुख्यात अपराधी भी पकड़ा गया.
वारदात मुंगेर जिले के दियारा इलाके की है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसटीएफ और पुलिस के सर्च अभियान से घबराकर अपराधी फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. दोनों तरफ दर्जनों राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. पुलिस की और से मिली जानकारी के मुताबिक 50 हजार के इनामी अपराधी को भी अरेस्ट किया गया है.
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली इस सफलता में कुख्यात के साथ-साथ रायफल बरामद की गई है. उम्मीद की जा रही है कि दियारा इलाके से पुलिस अधिकारियों के लौटने के बाद इसकी विस्तृत जानकारी मिलेगी.