स्किल डेवलपमेंट के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी पर नकेल, पटना में केस दर्ज

स्किल डेवलपमेंट के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी पर नकेल, पटना में केस दर्ज

PATNA : कौशल प्रशिक्षण देने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. गबन मामले में हैदराबाद की कंपनी स्काईलार्क के निदेशक गोविंद राव गामुला और अंदे श्रीधर रेड्‌डी समेत अन्य आरोपितों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.


कंपनी को कब और किस खाते में पैसे दिए गए, कंपनी ने कितने युवाओं को प्रशिक्षित किया, कंपनी को कितनी बार नोटिस जारी की गई, कोतवाली थाने की पुलिस ने जीविका के अधिकारियों से इसका पूरा ब्योरा मांगा है. पुलिस जीविका के संबंधित अधिकारियों से भी इस बाबत पूछताछ करेगी.


बताते चलें कि जीविका और हैदराबाद की कंपनी स्काईलार्क के बीच दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का इकरारनामा हुआ था. इसके तहत जीविका की ओर से कंपनी को 4.17 करोड़ का 25 प्रतिशत राशि 1.17 करोड़ जारी भी कर दिया गया था. 


जीविका की तरफ से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कंपनी को तीन साल में 958 युवाओं को प्रशिक्षित करना था. हालांकि कंपनी ने मानक के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित नहीं किया. मामले में कंपनी के निदेशक गोविंद राव गामुला और अंदे श्रीधर रेड्‌डी समेत अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई गई है.


मामले की जांच के बाद पुलिस बहुत जल्द कंपनी को नोटिस भेजेगी. अगर कंपनी अपना पक्ष नहीं रखती है, तब पुलिस खुद हैदराबाद जाएगी. विभाग से सभी कागजात मिलने के बाद केस के संबंधित आईओ कोतवाली के एएसपी को फाइल सौंपेंगे. एएसपी के सुपरविजन के बाद पुलिस मामले में हैदराबाद के निदेशक और अन्य आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी.