SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को सबसे भीड़भाड़ वाली जगह रेलवे स्टेशन पर अंजाम दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर का रहने वाला फैसल अपनी पत्नी के साथ कोलकाता जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बाघ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था. तभी हथियार से लैस अपराधियों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया और गोलियों की बौछार कर दी. जिससे मौके पर ही फैसल की मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.