सीवान रेलवे स्टेशन के पास युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सीवान रेलवे स्टेशन के पास युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

SIWAN : बड़ी खबर सीवान से है, जहां अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए रेलवे स्टेशन के ठीक सामने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. 

घायल की पहचान एहतेशाम के रुप में की गई है. एहतेशाम के हाथ में गोली लगी है. गोली लगने के बाद एहतेशाम सड़क पर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्ताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. अभी घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.