सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

SIWAN :सीवान के मैरवा थाना इलाके के नौका टोला गांव के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की नियत से चवर में फेंक फरार हो गए.

शनिवार की सुबह चवर में युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया. 

मृतक की पहचान मैरवा मझौली रोड के पिंटू कुमार वर्मा के रुप में की गई है. मृतक के परिवार वालों की इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.