सीवान में पत्थरबाजी के मामले में '420' पर FIR, बबुनिया मोड़ पर हुई थी हिंसक झड़प

सीवान में पत्थरबाजी के मामले में '420' पर FIR, बबुनिया मोड़ पर हुई थी हिंसक झड़प

SIWAN : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान में भारत बंद के दौरान हुए हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के मामले में 20 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया गया है। सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान ये हंगामा हुआ था।


बताते चलें कि पिछले बुधवार के दिन बुलाये गये भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी जबरन दुकानों को बंद करा रहे थे, तभी बबुनिया मोड़ स्थित लल्लन कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद से दोनों तरफ से मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी।


हालांकि सूचना मिलते ही सीवान एसपी अभिनव कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थे। थोड़ी दी देर में पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण भी पा लिया था। वहीं अब घटनास्थल पर मौजूद मजिस्ट्रेट कृष्णमोहन मिश्रा के लिखित शिकायत पर 20 नामजद सहित 400 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है।