1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Fri, 07 Feb 2020 07:09:23 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा दुकान में घुसकर व्यवसायी की हत्या कर दी।
खबर सीवान के जीरादेई थानाक्षेत्र के ठेपहा से सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी अवधेश कुमार की दुकान में घुसकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट मचाने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को छूरा मारकर लहूलुहान कर दिया और आराम से वहां से चलते बने।
बताया जा रहा है कि घायल व्यवसायी की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गयी। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।