बिहार : दिनदहाड़े डबल मर्डर से दहला इलाके, जांच में जुटी पुलिस

बिहार : दिनदहाड़े डबल मर्डर से दहला इलाके, जांच में जुटी पुलिस

SIWAN : बिहार के सीवान जिले में दिनदहाड़े डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. 


घटना महाराजगंज इलाके के रामप्रीत मोड़ के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. तभी उन्होंने 4 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोलीबारी की इस घटना में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं. हत्या की खबर से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


फिलहाल हत्या किस वजह से हुई, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद है.