सीवान में बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा, लोगों का गुस्सा देख गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Dec 2019 02:48:54 PM IST

सीवान में बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा, लोगों का गुस्सा देख गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर

- फ़ोटो

SIWAN : सीवान से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। सीवान के जेपी चौक पर एक बेकाबू कार ने कई लोगो को रौंद डाला है। वारदात को अंजाम दे ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी।  सीसीटीवी फुटेज में यह बिल्कुल साफ दिख रहा है कि कार का चालक महादेवा की तरफ से कार लेकर जेपी चौक आता है और अचानक अनियंत्रित हो जाती है और फिर कई लोगो को अपना शिकार बना लेती है।

घटना के तुरंत बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। फिर पुलिस को सूचना दी गयी।नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले के जांच कर रही है। हालांकि बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही से किसी की जान नहीं गई।