सीवान में अपराधियों का तांडव, सुबह-सवेरे एक युवक को मारी गोली

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Thu, 19 Aug 2021 09:13:53 AM IST

सीवान में अपराधियों का तांडव, सुबह-सवेरे एक युवक को मारी गोली

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सीवान जिले से सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे बेखुफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. 


घटना सराय थाना क्षेत्र के रकिसाहा पोखरा की है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज़ सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है. 


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक को किस कारण से गोली मारी गई है इस बात का पता लगाया जा रहा है.