सीवान जहरीली शराबकांड : थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड, एसपी ने लिया एक्शन

सीवान जहरीली शराबकांड : थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड, एसपी ने लिया एक्शन

SIWAN : बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद अब जिला पुलिस कप्तान न एक्शन लिया है. एसपी ने एक थाना प्रभारी और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. 


जानकारी हो कि कल सीवान जिले के गुठनी थाना इलाके में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां परिवार वाले शराब की वजह से मौत की बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच एसपी अभिनव कुमार ने एक्शन लेते हुए गुठनी थाना के प्रभारी राजेश कुमार सिंह और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. 


दरअसल शराब पीने के बाद रविवार की शाम से बेलौर पंचायत के कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई शुरू हुई. उल्टी, दस्त और सिर दर्द की शिकायत के बाद इन लोगों को परिजन अस्पताल ले गए, जहां 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. पांचवे की मौत सोमवार की रात हो गई. 


जिन पांच लोगों की मौत शराब की वजह से हुई है उनमें 55 साल के दुखहरण राम, 45 साल के रविंद्र राम 35 साल के शिवजी यादव 25 साल के मनोज कुमार राम और अनवर अंसारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने की वजह से है गांव के और लोगों की भी तबीयत बिगड़ी है/ इन लोगों की स्थिति ठीक है लेकिन यह चोरी-छिपे अलग-अलग जगह पर अपना इलाज करा रहे हैं. 


जहरीली शराब से मारे गए शिवजी यादव के शव को उनके परिजनों ने आनन-फानन में जला दिया जबकि दुखहरण राम के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस पूरे मामले में प्रशासन जहरीली शराब से मौत की आशंका को खारिज कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि जहरीली शराब से मौत होने के पहले आंखों की रोशनी चली आती है इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.


जिले के एसपी अभिनव कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस पूरे मामले की छानबीन जारी है.