SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वही कई लोग घायल हो गये हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। गुस्साएं लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।
घटना सीतामढ़ी के पुपरी पथ की जहां ट्रक और ऑटों की सीधी टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि कई लोग घायल हो गये है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना से गुस्साएं लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी सभी सड़क हादसे का शिकार हो गये और शादी की खुशियां गम में तब्दिल हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की चपेट में आने से 7 की मौत हो गयी है। वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी एफसीआई गोदाम के पास की है। घायलों का इलाज़ के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजन मो जाबिर नदाफ ने बताया कि उसके बेटे मो इबरान की शादी थी। कल दिन में शादी हुई थी शाम को बारात लौटी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी के परिजन सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसहिया गाँव से हरपुरवा आए थे। आज सभी ऑटो से अपने घर बसहिया जा रहे थे।
इसी दौरान सीतामढ़ी की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो के परचख्खे उड़ गए। घटना सीतामढ़ी थाना के पकड़ी चौक के पास की है। ऑटो में सवार ड्राइवर सहित सात लोगों की मौत हो गयी है। घटना से नाराज़ लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ऑटो में महिला व बच्चे सवार थे। ड्राइवर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गाँव का बदरे आलम बताया जाता है। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंक डाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर वक़्त पर एम्बुलेंस आ जाता तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक की आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी पहले आ गयी। गुस्साए लोगों ने आग बुझाने वाली गाड़ी को पीछे ही रोक दिया। जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया।घटना स्थल पर लोगों ने जाम कर रखा है। पुलिस समझाने की कोशिश में लगी है। लेकिन आक्रोशितों का हंगामा जारी है