अपराधियों ने युवक की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Tue, 28 Jan 2020 05:32:15 PM IST

अपराधियों ने युवक की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली

- फ़ोटो

SITAMARHI: अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग हॉस्टिल लेकर गए, लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर लिया.  यह घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही चिरैया मोड़ के पास की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस घटना को बदले की आग में अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

भाई की भी हो चुकी है हत्या

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मटियार कला के रहने वाले सोने लाल महतो के बेटे अनिल महतो की अपराधियों हत्या की है. इससे पहले युवक के भाई की भी हत्या हुई थी. भाई के हत्याकांड मामले में 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा पिछले 9 तारीख को सुनाई गई थी. जिस कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल हर एंगल से पुलिस इस केस की जांच कर रही है.