SITAMARHI : सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनके सामने लाचार नजर आ रही है. मंगलवार को अपराधियों ने शहर में बैक टू बैक वारदात कर इलाके में खौफ पैदा कर दिया है.
ताजा मामला शहर के मेहसौल ओपी की है, जहां थाना के पास ही अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. घायल शिक्षक की पहचान अमघट्टा निवासी पंकज यादव के रूप में की गई है.बताया जा रहा है कि शिक्षक बथनाहा में कार्यरत हैं. अपराधियों के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस वारदात को मेहसौल ओपी से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया है.
घायल पंकज को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सीतामढ़ी में मंगलवार को अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. सोनबरसा में दिनदहाड़े एक युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई, तो वहीं नगर थाना इलाके के नाहर चौक पर महामाया स्टोर में फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया. रीगा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.