SITAMARHI : सीतामढ़ी में अपराधियों का का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के नगर थाना इलाके के प्रताप नगर की है.
जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है. सरस्वती पूजा पंडाल के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक का नाम मोलू सिंह बताया जा रहा है. हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है.
मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है. वहीं पूजा पंडाल के पास हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मोलू को नजदिक से बैक टू बैक दो गोली मारी गई है, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.