ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें!

यौन शोषण का शिकार दिव्यांग लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, इंसाफ के लिए महिला थाना से बथनाहा थाना दौड़ती रही पीड़िता

यौन शोषण का शिकार दिव्यांग लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, इंसाफ के लिए महिला थाना से बथनाहा थाना दौड़ती रही पीड़िता

18-Jan-2021 09:46 PM

By Saurav Kumar

SITAMARHI :  जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में यौन शोषण की शिकार दिव्यांग नाबालिग लड़की ने एक पुत्र को जन्म दिया है. जिसके बाद से पीड़ित लड़की का परिवार चिंतित है. पीड़िता का परिवार पहले आरोपित युवक और उसके परिजन से व्यक्तिगत तौर पर लड़की को अपनाने की गुहार लगायी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.


इस घटना को लेकर जब बात नहीं बनी तो पंचायती हुई. फिर भी आरोपित युवक का परिवार लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार पहले बथनाहा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. वहां से महिला थाना जाने को बोला गया तो लड़की का पिता महिला थाना भी पहुंचा, लेकिन महिला थाना से भी पीड़िता के साथ स्थानीय थाने की पुलिस के साथ भेजने को कहा गया. जिसके बाद परिवार निराश होकर घर लौट गया. पीड़िता प्रवस पीड़ा में थी, इसलिए पीड़िता को साथ नहीं ले जाया गया था. पीड़ित दिव्यांग लड़की ने पुत्र को जन्म दिया और इसकी सूचना जब स्थानीय थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आयी. 


थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि उन्होंने एक महिला पुलिस के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा. पुलिस ने पीड़ित लड़की से पूरी घटना के संबंध में पूछताछ की. पीड़ित लड़की के भाई व पिता से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया गया कि आरोपित लछुआ गांव निवासी लक्ष्मण पूर्वे द्वारा उसके साथ चार बार यौन शोषण किया गया था और किसी से नहीं कहने की धमकी दी गयी थी.


वह डर से कभी अपने माता-पिता से इस बात का जिक्र नहीं किया. समय बीतने के बाद जब शरीर से पता चलने लगा कि वह गर्भवती है, तब लड़की का परिवार आरोपित के परिवार पर लड़की को अपनाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. लेकिन, हर बार आरोपित परिवार लड़की को अपनाने से इंकार करता रहा.


लड़की के भाई ने बताया कि सोमवार को जब अखबार में खबर प्रकाशित हुई, उसके बाद से आरोपित युवक अपने घर से फरार है. सभी आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आलोक में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.