सीतामढ़ी में मर्डर से सनसनी, मृतक के घर में पसरा मातम

सीतामढ़ी में मर्डर से सनसनी, मृतक के घर में पसरा मातम

SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक शख्स का मर्डर कर दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना इलाके की है. जहां कोहबरबा गांव में मध्य विद्यालय और पंचायत कार्यालय के पास  ट्रांसफार्मर के करीब शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घात उतार दिए. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान बंस लाल राउत के बेटे सियालाल राउत के रूप में की गई है. शख्स कही से आ रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. 


गोली लगने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उधर मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.