सीतामढ़ी में कोरोना वायरस की दस्तक ! चीन से आयी मेडिकल स्टूडेंट की जांच को पहुंची टीम

सीतामढ़ी में कोरोना वायरस की दस्तक ! चीन से आयी मेडिकल स्टूडेंट की जांच को पहुंची टीम

SITAMARHI : सीतामढ़ी में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर छाया हुआ है इसका अंदाज़ा इसी से लगा सकते है कि जब चीन में पढ़ने वाली एक लड़की जब अपने घर लौटी तो कोरोना वायरस की टीम अपने पूरे दस्ता और एंबुलेंस के साथ लड़की के घर जा पहुंची।


टीम को पता चला कि चीन से एक मेडिकल स्टूडेंट लौट कर अपने घर सीतामढ़ी आई है आनन-फानन में मेडिकल टीम चीन से वापस लौटी मेडिकल स्टूडेंट कोमल के घर जा पहुंची। आपको बता दें कि गुदरी बाजार के वार्ड नंबर 11 डॉक्टर अमरनाथ गुप्ता की बेटी कोमल चीन में मेडिकल की स्टूडेंट है।  अभी हाल ही में चीन से लौट के सीतामढ़ी आई है। जैसे ही सीतामढ़ी में कोरोना वायरस की टीम को यह जानकारी मिली आनन फानन पूरी टीम कोमल के घर जा पहुंची।  चीन से लौटने के कारण यह शक जाहिर किया गया की कही कोमल कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है।


लेकिन जब टीम ने उसकी जांच की तो कोमल पूरी तरह स्वस्थ पाई गई। कोरोना वायरस टीम मास्क लगाए एंबुलेंस के साथ सुरक्षा पोशाक में कोमल के घर जा पहुंची। कोमल गुप्ता अचानक मास्क लगाए और स्वस्थ सुरक्षा पोशाक में लोगों को देखकर घबरा गई थी। उसे पता चला कि शायद कोचिंग से लौट के आई है इसलिए कोरोना वायरस की टीम उसकी जांच करने आई है। टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण में कोमल गुप्ता को कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।