1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 28 Jan 2021 03:10:31 PM IST
- फ़ोटो
सीतामढ़ी : जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद रफ्तार का कहर अब भी जारी है। बथनाहा थाना क्षेत्र के मदनपुर के पास दो बाइक की हुई सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की सीधी भिड़ंत में सीतामढ़ी के मधुर जलपान होटल के संचालक रामस्वरूप शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी । जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गई। दोनों बाइक पर कुल 4 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।