डॉक्टर की हत्या करने आए अपराधियों को लोगों ने खदेड़ा, भागने के दौरान लोडेड पिस्टल से चली गोली,1 क्रिमिनल घायल

डॉक्टर की हत्या करने आए अपराधियों को लोगों ने खदेड़ा, भागने के दौरान लोडेड पिस्टल से चली गोली,1 क्रिमिनल घायल

SITAMARHI : बड़ी खबर सीतामढ़ी से है, जहां ग्रामीण डॉक्टर की हत्या करने गए अपराधियों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया जिससे डॉक्टर की जान बाल-बाल बच गई.

वहीं भागने के दौरान लोडेड पिस्टल से गोली चलने से एक अपराधी घायल हो गया. घायल अपराधी को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

मामला रीगा थाना इलाके के रेवासी कटहरी गांव की है, जहां तीन की संख्या में अपराधी ग्रामीण डॉक्टर की हत्या के नियत से पहुंचे. इसी दौरान ग्रामीणों ने माजरा समझ लिया और अपराधियों को खदेड़ दिया. भागने के दौरान एक अपराधी के लोडेड पिस्टल से गोली चल गई और वह घायल हो कर गिर गया. बाकि के दो अपराधी ग्रामीणों को देखकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घायल अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया है.