1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 27 Apr 2020 11:12:30 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : लॉक डाउन में बेखौफ अपराधियों का तांडव सीतामढ़ी में जारी है. बेखौफ अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला की है, जहां अपाचे और ग्लैमर बाइक पर सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है. एक युवक का नाम विवेक तो दूसरा सुशील है. हालांकि जिस को गोली मारी गई है वह भी अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. विवेक हाल ही में जेल से बेल पर निकला था. विवेक भी एक युवक को गोली मारने के घटना में जेल में बंद था जबकि दूसरा युवक सुशील कारोबार बताया जा रहा है.
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर रही है.दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग खौफ में हैं.