सीतामढ़ी में दवा व्यवसायी का मर्डर, अपराधियों ने 2 बिजनेसमैन को मारी ताबड़तोड़ गोली

सीतामढ़ी में दवा व्यवसायी का मर्डर, अपराधियों ने 2 बिजनेसमैन को मारी ताबड़तोड़ गोली

SITAMARHI : बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां क्रिमिनलों ने एक बिजनेसमैन का मर्डर का दिया है. अपराधियों ने 2 लोगों को ताबड़तोड़ गोली मारी है. इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मर्डरकांड की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर की है. जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने रुन्नीसैदपुर में एक दवा दुकानदार की गोलीमार हत्या कर दी है. जबकि एक अन्य व्यवसायी गोली लगने से घायल है. मृतक व्यवसाई का नाम अनिल है, जिसका दवा दुकान रुनीसैदपुर हॉस्पिटल रोड में है. 


घायल व्यवसायी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि 3 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस पूरे मामले की छानबीन जारी है.