PATNA : बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुधवार को भी 21 फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया. ये सभी फर्जी कैडिडेट कागजात जांच के दौरान पकड़े गए, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन सभी कैंडिडेट ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वरों को बैठाया था. इनके चेहरे और फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पाया तो इनसे पूछताछ की गई. थोड़ी सख्ती के बाद सभी ने स्वीकार्य कर लिया कि उन्होंने लिखित परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाया था.
जिसके बाद सभी कैंडिडेट को गर्दनीबाग थाने की पुलिस के हवाले करते हुए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. पकड़े गये अभ्यर्थियों में मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार, भागलपुर के दिलखुश कुमार, नालंदा जिले के धर्मवीर कुमार, भागलपुर के फैसल आलम, छपरा जिले के अभिनव कुमार बैठा, जहानाबाद जिले के नीरज कुमार, भागलपुर के सोनू, सारण के राहुल, रोहतास के सर्वजीत, गया के बिजेंद्र, मुंगेर के सिद्धार्थ, बक्सर के हरेंद्र कुमार, बांका के सुधांशु कुमार, पटना के सुदामा कुमार, नालंदा के देवकुमार, खगड़िया जिले के सुनील कुमार और वीडियो कुमार खगड़िया शामिल हैं.