Munger Crime News: पानी फल सिंघाड़ा के लिए मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सहरसा का रहने वाला था लालू मांझी

Munger Crime News: पानी फल सिंघाड़ा के लिए मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सहरसा का रहने वाला था लालू मांझी

MUNGER: मुंगेर में पानी फल सिंघाड़ा नहीं देना मजदूर को महंगा पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। पानी फल सिंघाड़ा मांगने वाले व्यक्ति ने मजदूर की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी और मौके पर से फरार हो गया। घटना नया रामनगर थाना क्षेत्र सफियाबाद मोर्चा की है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। 


मुंगेर में नया रामनगर थाना क्षेत्र सफियाबाद मोर्चा स्थित नौलक्खा निवासी शिवशंकर दयाल के तलाव में चपरामकोठी जिला सहरसा निवासी लालू मांझी पानी फल सिंघाड़ा तोड़ रहा था कि तभी सफियाबाद मोर्चा निवासी अजय कुमार यादव वहां पर आया और लालू मांझी से सिंघाड़ा मांगा तो लालू मांझी ने उसे रुकने के लिए कहा जिससे वो आक्रोशित हो गया और उसे जाती सूचक गाली देते हुए पास में पड़े हुए एक डंडे से उसकी पीटाई कर दी जिससे लालू मांझी की मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना के बाद अजय कुमार यादव मौके पर से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जमालपुर के आशिकपुर निवासी मेठ मोहन प्रसाद सोनकर ने लालू मांझी को दस हजार रूपए माहवारी ओर खाना खुराकी के शर्त पर पानी फल सिंघाड़ा तोड़वाने के लिए उसे सहरसा से बुलाया था। पुलिस को इस बताया कि सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और शब को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।