1st Bihar Published by: Saurav Updated Sat, 20 May 2023 02:02:12 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी जेल से कोर्ट आए कैदी का हथकड़ी में शुभ विवाह संपन्न हुआ है यह सुनकर शायद आपको अजीब लग रहा हो लेकिन यह हकीकत है दरअसल अपने प्रेमिका के अपहरण मामले में जेल में बंद कैदी का आज कोर्ट के आदेश पर हाथ में हथकड़ी पहने ही शुभ विवाह संपन्न हुआ. आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी अर्चना के अपहरण मामले में राजा सीतामढ़ी जेल में बंद था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजा और अर्चना एक दूसरे से प्यार करते थे और एक दिन राजा अपनी प्रेमिका अर्चना को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अर्चना के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया. इस मामले में पुलिस ने अपहरण केस में राजा को जेल भेज दिया. इस मामले में वह 7 महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है. आज सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश के बाद जेल से सीतामढ़ी कोर्ट आए राजा की शादी अर्चना से करा दी गई.
राजा नरकटियागंज का निवासी है. जबकि अर्चना सीतामढ़ी के बैरगनिया की निवासी है. जिले के कोर्ट कैंपस के शिव मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ है. पुलिस कस्टडी में हाथ में हथकड़ी पहने ही राजा ने अर्चना की मांग में सिंदूर भरा और एक दूसरे के साथ सात जन्मो तक जन्म रहने की कसमें भी खाई. हालाकि शादी संपन्न होने के बाद राजा वापस फिर से सीतामढ़ी जेल चला गया. इस अजीबोगरीब शादी का गवाह दोनों लोगों का परिवार बना और दोनों परिवार के सहमति से इस शादी को संपन्न कराया गया है. फिलहाल राजा 7 महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है. अब देखने की बात है कि शादी हो जाने के बाद सीतामढ़ी जेल से राजा कब निकलता है.