सिमरी बख्तियारपुर सीट पर वीआईपी के उम्‍मीदवार होंगे दिनेश निषाद, मुकेश सहनी ने की घोषणा

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Thu, 26 Sep 2019 07:59:27 PM IST

सिमरी बख्तियारपुर सीट पर वीआईपी के उम्‍मीदवार होंगे दिनेश निषाद, मुकेश सहनी ने की घोषणा

- फ़ोटो

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी ने बिहार में होने वाले उपचुनावों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्‍मीदवार के रूप में दिनेश निषाद के नाम की घोषणा कर दी है. उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा खुद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है. पार्टी ने सहरसा वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद को उम्मीदवार बनाया है.

सहनी ने बताया कि दिनेश निषाद  28 सितंबर को अपना पर्चा भरेंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे उच्‍च विद्यालय, सिमरी बख्तियारपुर में सभा करेंगे. इस दौरान वह खुद मौजूद रहेंगे और विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे.

वीआईपी बिहार में हो रहे अन्‍य सीटों पर उपचुनाव में महागठबंधन के उम्‍मीदवारों का समर्थन करेगी. इस बारे में बुधवार को पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में मुकेश सहनी ने कहा था कि उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी. वीआईपी साथ ही अन्य 4 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देगी.