PATNA: बिहार में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से शिक्षा विभाग ने लंबित प्रक्रिया को पूरा करने की इजाजत मांगी है। निर्वाचन आयोग की तरफ से अब तक अनुमति नहीं मिली है जिसके कारण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया चल रही है निर्वाचन आयोग से इसकी मंजूरी मिलते ही नियोजन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जिसके बाद सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी तरह के भ्रम का शिकार होने से बचे। प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के कारण फिलहाल नियोजन प्रक्रिया बाधित हुई है। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग से इसकी इजाजत मिलते ही शिक्षकों के नियोजन को पूरा कर लिया जाएगा।