शिक्षक नियोजन में भारी गड़बड़ी, 121 अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट पाया गया फर्जी, DEO ने कार्रवाई की कही बात

शिक्षक नियोजन में भारी गड़बड़ी, 121 अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट पाया गया फर्जी, DEO ने कार्रवाई की कही बात

BUXAR: बक्सर में शिक्षक नियोजन में बड़े फर्जीवाड़े का उजागर हुआ है। चयनित कुल 703 अभ्यर्थियों में 121 अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने जांच के दौरान इसका खुलासा किया। डीईओ ने ऐसे अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की बात कही है। 


गौरतलब है कि पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से पहले उनके सर्टिफिकेट की जांच की बात कही थी। जब डीईओ ने मामले की जांच की तो बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया।


डीईओ ने बताया कि बिहार में यह पहला मामला है जहां इतने व्यापक पैमाने पर गड़़बड़ियां की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इससे पूर्व उन्हें उनकी बात रखने का मौका दिया जाएगा। 


इसके लिए 14-16 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त तिथि को सभी को बुलाया जाएगा और उनकी बातें सुनी जाएगी। बक्सर में कुल 1913 रिक्तयों के विरुद्ध 703 लोगों का चयन किया गया जिसमें 121 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गये हैं।