BEGUSARI : बेगूसराय के बड़ी खबर है जहां गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच एक शिक्षक की मौत से हंगामा मच गया। संदिग्धअवस्था में मौत की बात की जा रही है। लेकिन परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिक्षक को पिछले दो साल से स्कूल प्रबंधन वेतन भी नहीं दे रहा था।
शिक्षक की मौत के बाद स्कूल में कोहराम मच गया।मामला रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। जहां एक विद्यालय के शिक्षक की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई।मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर निवासी स्व0 कुशेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विभव सिंह के रूप में की गई है।
पूरा मामले पर स्कूल प्रबंधन इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला बता रहा है तो वहीं दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि विभव सिंह की स्कूल के संचालक के द्वारा हत्या कर दी गई है। परिजन ने बताया कि पिछले दो साल से विभव को स्कूल से पैसा नहीं मिला था और इसी बात को लेकर स्कूल संचालक से उनका विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।