ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल: BPSC ने पूरी की तैयारी, पटना जंक्शन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भारी भीड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Aug 2023 09:39:48 PM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल: BPSC ने पूरी की तैयारी, पटना जंक्शन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भारी भीड़

- फ़ोटो

PATNA: कल 24 अगस्त यानी गुरुवार से देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार में यह पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राज्य में इतने बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। बिहार में पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है। तीन दिनों तक यह परीक्षा चलेगी। जिसमें कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार समेत कई जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लगातार अभ्यर्थी पटना जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थी इस एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित हैं। यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। 


बता दें कि बीपीएससी ने पूरे बिहार में इसके लिए 850 परीक्षा केंद्र बनाया हैं। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए जहां 50 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरे पाली के लिए एक बजे से परीक्षार्थियों को इंट्री दी जाएगी। 


शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा केंद्र पर भेजे जाएंगे और अभ्यर्थियों के सामने ही इसे खोला जाएगा। इसके बाद परीक्षा खत्म होने पर OMR सीट को सीलबंद किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गयी है। कैमरे के बीच यह परीक्षा आयोजित होगी। 


बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले गैंग पर बिहार पुलिस की विशेष टीम नजर रहेगी। कदाचार में लिप्त पाये जाने पर अभ्यर्थियों को सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।