शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Aug 2023 09:39:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कल 24 अगस्त यानी गुरुवार से देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार में यह पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राज्य में इतने बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। बिहार में पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है। तीन दिनों तक यह परीक्षा चलेगी। जिसमें कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार समेत कई जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लगातार अभ्यर्थी पटना जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थी इस एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित हैं। यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं।
बता दें कि बीपीएससी ने पूरे बिहार में इसके लिए 850 परीक्षा केंद्र बनाया हैं। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए जहां 50 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरे पाली के लिए एक बजे से परीक्षार्थियों को इंट्री दी जाएगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा केंद्र पर भेजे जाएंगे और अभ्यर्थियों के सामने ही इसे खोला जाएगा। इसके बाद परीक्षा खत्म होने पर OMR सीट को सीलबंद किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गयी है। कैमरे के बीच यह परीक्षा आयोजित होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले गैंग पर बिहार पुलिस की विशेष टीम नजर रहेगी। कदाचार में लिप्त पाये जाने पर अभ्यर्थियों को सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।