PATNA: पटना के गांधी मैदान में BPSC पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में 16 जिलों के 26 हजार 935 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया। बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में पहले चरण की बहाली में एक लाख 12 हजार नव शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। आज दूसरे चरण की बहाली में बीपीएससी पास 96 हजार 823 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। मंच से शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जो सरकार कहती है वो करती है।
तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है आज कपकपाती सर्दी है लेकिन गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम को देखकर बहुत लोगों को धूंआ निकल रहा होगा। जो लोग कहते थे कि भगवान भी यहां आ जाए तो नियोजित कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिला सकते। वैसे लोगों को जवाब मिल गया होगा क्योंकि हमलोग काम पर विश्ववास करते हैं। आज हम दूसरे प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दे रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि पढोंगे तो भी नौकरी मिलेगी और खेलोगे तब भी नौकरी मिलेगी। मैंने तो पहले ही कहा था कि मेडल लाओ नौकरी पाओ। इस मौके पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम लोग कलम बांट रहे हैं तो कुछ लोग तलवार बांटने में लगे हैं। तेजस्वी ने नवनियुक्त शिक्षकों से पूछा कि कलम बांटने वाले का नाम होना चाहिए कि तलवार बांटने वालों का नाम होना चाहिए। तेजस्वी ने आगे कहा कि लेकिन मीडिया तलवार बांटने वालों का ही नाम चलाती है। कुछ लोग बिहार को जंगलराज कहते हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जहां नौकरियां मिल रही है वहां जंगलराज हो सकता है क्या?