शिक्षक अभ्यर्थी पिटाई मामला: ADM ने शोकॉज का दिया जवाब, कहा-जान बूझकर नहीं किया तिरंगे का अपमान

शिक्षक अभ्यर्थी पिटाई मामला: ADM ने शोकॉज का दिया जवाब, कहा-जान बूझकर नहीं किया तिरंगे का अपमान

PATNA: TET अभ्यर्थी पर डंडा बरसाने वाले एडीएम KK सिंह ने शोकॉज का जवाब दिया है। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को बंद लिफाफे में उन्होंने स्पष्टीकरण भेजा है। पटना के एडीएम के.के.सिंह ने जवाब में अपनी गलती स्वीकारी है। कहा है कि जान बूझकर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं किया।


गौरतलब है कि 22 अगस्त 2022 को पटना के डाकबंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थी के ऊपर लाठी चार्ज किया गया था। इस दौरान हाथ में तिरंगे ले रखे टीईटी छात्र की पिटाई खुद एडीएम केके सिंह ने की थी। हाथ में तिरंगा लिए युवक की पिटाई का वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।


वीडियो वायरल होने के बाद पटना एडीएम केके सिंह पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी। मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम कृष्ण कन्हैया सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की। एडीएम केके सिंह ने आज शोकॉज का जवाब भेज दिया है। एडीएम ने कहा कि जानबूझकर उन्होंने तिरंगे का अपमान नहीं किया।


बता दें कि एडीएम ने खुद शिक्षक अभ्यर्थी पर डंडे बरसाए थे जिसके बाद एडीएम साहब द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले की जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया। डीडीसी और सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट पटना डीएम को सौंपी। 


एडीएम केके सिंह पर आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग करने का आरोप लगा। जिसके बाद पटना डीएम ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए लॉ एंड ऑर्डर एडीएम केके सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की। जिसका जवाब आज एडीएम केके सिंह ने डीएम को भेजा है।