BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Dec 2021 08:19:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: यह खबर शिक्षक नियुक्ति की आस में बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हैं। अब जल्द ही उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। बिहार में करीब सबा लाख शिक्षकों की बहाली जल्द की जाएगी।
पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली होगी। इस बात की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज विधानसभा में की। शिक्षा विभाग के अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का वे उत्तर दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही शिक्षकों की बहाली होगी। सवा आठ हजार फिजिकल टीचर भी बहाल होंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिक्षकों को कम वेतन दिए जाने की शिकायत करते हैं। अभी जो बहाली हो रही है उसमें राज्य के शिक्षकों को वेतन के तौर पर 36 हजार रुपया दिया जाएगा। जो असम में 31 हजार और झारखंड में 34 हजार रुपये से अधिक है।
करीब 40 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सरकार ने सभी शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का फैसला लिया है। वरीयता को लेकर कोई विवाद नहीं हो इसे लेकर यह फैसला सरकार ने लिया है। सरकार संस्कृत एवं उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देगी। इसे अन्य राज्यों की तुलना में अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी गुरुवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का उत्तर दे रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में फिसड्डी होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 की तुलना में नीतीश कुमार के कार्यकाल में बहुत सुधार हुआ है। प्राथमिक स्कूलों की संख्या 37 हजार से बढ़कर 40 हजार हो गई है। माध्यमिक विद्यालयों की संख्या तब साढ़े 13 हजार थी वह अब 29 हजार है।
लालू-राबड़ी के कार्यकाल में शिक्षक बहाली में धांधली का इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुई थी उस वक्त आयोग के चार में से सिर्फ एक अध्यक्ष निलंबित हुए थे। तीन को जेल जाना पड़ा था जबकि नीतीश सरकार के कार्यकाल में हुई बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी।