ब्रेकिंग न्यूज़

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग Bihar News: एसएसपी ने SP-SDPO और सभी SHO के साथ की बड़ी बैठक, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए अहम निर्देश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर: बिहार में 1.25 लाख शिक्षकों की होगी बहाली

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Dec 2021 08:19:37 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर: बिहार में 1.25 लाख शिक्षकों की होगी बहाली

- फ़ोटो

PATNA: यह खबर शिक्षक नियुक्ति की आस में बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हैं। अब जल्द ही उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। बिहार में करीब सबा लाख शिक्षकों की बहाली जल्द की जाएगी। 


पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली होगी। इस बात की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज विधानसभा में की। शिक्षा विभाग के अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का वे उत्तर दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही शिक्षकों की बहाली होगी। सवा आठ हजार फिजिकल टीचर भी बहाल होंगे। 


उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिक्षकों को कम वेतन दिए जाने की शिकायत करते हैं। अभी जो बहाली हो रही है उसमें राज्य के शिक्षकों को वेतन के तौर पर 36 हजार रुपया दिया जाएगा। जो असम में 31 हजार और झारखंड में 34 हजार रुपये से अधिक है।


करीब 40 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सरकार ने सभी शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का फैसला लिया है। वरीयता को लेकर कोई विवाद नहीं हो इसे लेकर यह फैसला सरकार ने लिया है। सरकार संस्कृत एवं उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देगी। इसे अन्य राज्यों की तुलना में अधिक बेहतर बनाया जाएगा।


शिक्षा मंत्री विजय चौधरी गुरुवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का उत्तर दे रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में फिसड्डी होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 की तुलना में नीतीश कुमार के कार्यकाल में बहुत सुधार हुआ है। प्राथमिक स्कूलों की संख्या 37 हजार से बढ़कर 40 हजार हो गई है। माध्यमिक विद्यालयों की संख्या तब साढ़े 13 हजार थी वह अब 29 हजार है। 


लालू-राबड़ी के कार्यकाल में शिक्षक बहाली में धांधली का इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुई थी उस वक्त आयोग के चार में से सिर्फ एक अध्यक्ष निलंबित हुए थे। तीन को जेल जाना पड़ा था जबकि नीतीश सरकार के कार्यकाल में हुई बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी।