1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Aug 2023 09:43:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जब से शिक्षा विभाग की कमान आईएएस अधिकारी के के पाठक ने संभाला है तब से वह लगातार कोई न कोई नया फरमान जारी करते रहते हैं। ऐसे में पिछले दिनों के के पाठक नया फरमान जारी किया था कि राज्य के कोई भी किसी भी तरह के कोचिंग संस्थान स्कूल टाइमिंग के दौरान संचालित नहीं किया जाएंगे। जिसके बाद इसको लेकर कोचिंग संघ के तरफ से जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। लगातार हो रहे हैं गांव के बाद अब इस पूरे मामले में पटना डीएम का बड़ा आदेश सामने आया है।
दरअसल, पटना डीएम ने कहा कि जिले में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 9:00 से 4:00 के बीच कोचिंग चलेगा। हालांकि इस अवधि में चलने वाले कोचिंग में सरकारी स्कूलों के टीचर नहीं पढ़ाएंगे। डीएम चंद्रशेखर ने साफ तौर पर कहा कि केवल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए ही सुबह कोचिंग चलेगा उसके लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा।
पटना डीएम ने कहा कि- सुबह 9:00 से 4:00 बजे के बीच सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोचिंग नहीं चलेगा। कोचिंग संस्थान संचालन में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट चलने पर सहमति बनी है। इसका शपथ पत्र भी संचालक को देना होगा। कोचिंग संस्थानों की होने वाली बैठक के रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइन चलाने पर मंथन किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि, पिछले दिनों ही शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि विद्यालय के पठन-पाठन के समय अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के कोचिंग संस्थान नहीं चलाए जाएंगे। अगर विद्यालय के समय के दौरान कोचिंग संस्थानों का संचालन होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और उसे सील कर दिया जाएगा।इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस पर अमल करते हुए कोचिंग संस्थानों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धावा दल का गठन किया है।