शिक्षकों की नियोजन काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

शिक्षकों की नियोजन काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

PATNA: बिहार पंचायत चुनाव खत्म होते ही अब शिक्षकों के नियोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी किया है। शिक्षा विभाग के अनुसार जनवरी के प्रथम सप्ताह में 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 प्रारंभिक शिक्षक पद के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।


बिहार में तीसरे चरण में होने वाली शिक्षकों की नियोजन काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया गया है। नियोजन इकाई, कॉउंसलिंग की तिथि और निर्धारित स्थल भी तय किये गये हैं। सामाजिक विज्ञान विषय में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग नगर निकाय के लिए 17, 18 और 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में होगी। 


प्रखंड नियोजन इकाई के लिए 22, 24 और 25 जनवरी को काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गयी है। जिला मुख्यालय में होने वाली काउंसलिंग सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के अभ्यर्थियों के लिए होगी। वही पंचायत नियोजन में कक्षा 1 से 5 तक के लिए काउंसलिंग 28 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में होगी। पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग एवं चयन के बाद शेष नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग की तिथि 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निर्धारित की गयी थी।


 लेकिन पंचायत समितियों के प्रमुख का चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं रहने के कारण इसे स्थगित किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया के शपथग्रहण एवं पंचायत समिति के प्रमुख के निर्वाचन के लिए 3 जनवरी 2022 तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है। जिसके बाद शिक्षक नियोजन प्रक्रिया अंतर्गत तीसरे चरण में काउंसलिंग की तिथि तय कर दी गयी है।