JAMUI: कांग्रेस विधायक क्षेत्र से लापता रहते हैं. जब चुनाव आया तो वह जनता के बीच पहुंचे. लेकिन यह विधायक जी का अंदाज ग्रामीणों को पसंद नहीं आया. नाराज होकर ग्रामीणों ने कई जगहों पर जूता-चप्पल टांग दिया. विधायक को वापस जाने के लिए नारेबाजी करने लगे. यह मामला जमुई के सिकंदरा का है.
उद्घाटन करने पहुंचे थे विधायक
बताया जा रहा है कि सिकंदरा से कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी मानिकपुर गांव में पीसीसी सड़क का उद्धाटन करने पहुंचे. विधायक को देखते ही लोगों भड़क गए. नरेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव आया है तो चेहरा चमकाने आए है.
5 साल के बाद पहुंचे थे विधायक
ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के बाद ही विधायक आज गांव में आए है. इससे पहले वह कभी भी गांव में नहीं आते हैं. ग्रामीणों ने याद दिलाया कि आप तो चुनाव जीतने के बाद हर सुख दुख में शामिल होने का वादा किया था. लेकिन आप तो पलटीमार निकले. विधायक ने कहा कि उन्होंने पांच साल के दौरान कई विकास के काम किए हैं.