1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jul 2022 04:08:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरीये धमकी मिली है। पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं। धमकीभरे इस पोस्ट में यह लिखा गया है कि अगला नंबर बापू का है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक धमकीभरा पोस्ट किया गया है। जिस पर लिखा है अगला नंबर बापू का। उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला गायक-गीतकार और रैपर होने के अलावा कांग्रेस नेता भी थे। उनकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में मूसा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को अटारी सीमा के पास पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 गैंगस्टर मारे गए थे। 5 घंटे चले एनकाउंटर में मारे गए चारों गैंगस्टर्स में से 2 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। इनकी पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा के रूप में हुई है।