शराब के नशे में थाने में ड्यूटी बजा रहे थे दारोगा बाबू, नाप दिया IPS अफसर ने

शराब के नशे में थाने में ड्यूटी बजा रहे थे दारोगा बाबू, नाप दिया IPS अफसर ने

PATNA:बिहार में शराबबंदी की धज्जियां पुलिस वाले उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। अब तो दारोगा बाबू शराब के नशे में ड्यूटी बजाने थाने भी पहुंच जा रहे हैं। लेकिन एक दारोगा को शराब पीकर ड्यूटी बजानी महंगी पड़ गयी। दारोगा बाबू रंगे हाथ अधिकारी महोदय के हाथ चढ़ गये। फिर क्या था ड्यूटी बजाते-बजाते जेल का हवा खाने पहुंच गये।


मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना का है जहां कार्यरत सब इंस्पेक्टर को आईपीएस प्रमोद कुमार ने रंगे हाथ शराब के नशे में पकड़कर  लिया।आईपीएस प्रमोद कुमार ने बताया कि बनमनखी थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को शराब के नशे में डयूटी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह पी रहे हैं। इसके बाद बनमनखी थाना की पुलिस द्वारा जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हो गई। इसके बाद हिरासत में लेकर उसे अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में मेडिकल जांच कराया गया। जहां जांच में दारोगा के शराब पीने की पुष्टि हुई है।


अधिकारी ने बताया कि शराब पीते गये सब इंस्पेक्टर पर  प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार ने बताया कि बनमनखी थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को शराब की जांच के लिए लाया गया था। जिसमें अल्कोहल की मात्रा मिली है। जांच रिपोर्ट बनमनखी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।