PATNA : 296 दिनों की बंदी के बाद आज से स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में रौनक वापस लौट आई है। कोरोना महामारी में 9 महीने तक शिक्षण संस्थान बंद रहे लेकिन अब सरकार की गाइडलाइन में के साथ कैंपस में रौनक की वापसी हो गई है। बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश सरकार ने दिया था। राज्यभर में आज से नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं।
सूबे के 8 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल के साथ-साथ 512 अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त कॉलेजों और 599 इंटरमीडिएट कॉलेज भी आज से खुल जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 36 लाख 61 हजार से ज्यादा बच्चों में से एक दिन के अंदर 18 लाख 30 हजार के आसपास बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। 14 मार्च 2020 से ही सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। अब तकरीबन साढे 9 महीने बाद संस्थानों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइडलाइन के साथ खोला गया है।
18 दिसंबर को राज्य आपदा समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि 4 जनवरी से स्कूल कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को खोला जाएगा। 24 दिसंबर को शिक्षा विभाग में इस संबंध में डिटेल गाइडलाइन भी जारी की थी। राज्य के सभी जिलों में डीएम ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों के साथ बैठकर गाइडलाइन का पालन कराने को कहा था और अब शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ छात्रों को आने की इजाजत दी गई है।