शिक्षा मंत्री का विवादित बयान... आपस में लड़ती हैं महिला कर्मचारी, सिर दर्द की दवाई खानी पड़ती है

शिक्षा मंत्री का विवादित बयान... आपस में लड़ती हैं महिला कर्मचारी, सिर दर्द की दवाई खानी पड़ती है

DESK : महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिला कर्मचारी आपस में बहुत लड़ाई करती हैं. जहां कहीं भी महिला कर्मचारी हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक 'सेरिडोन' लेते हैं. 


मामला राजस्थान का है. दरअसल, शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा को स्कूल में महिला सशक्तीकरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ''सरकार ने महिलाओं के लिए नीति पेश की. उन्हें प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन महिला कर्मचारियों का आपस में विवाद है. जहां महिला कर्मचारी हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक 'सेरिडोन' लेते हैं.''


उन्होंने आगे महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह इससे आगे निकल गईं तो पुरुषों से आगे निकल जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित किया और उन्हें नौकरियों में पसंदीदा पोस्टिंग दी. नौकरियों, चयन और पदोन्नति में महिलाओं को वरीयता दी है.