PATNA : इस वक्त खबर सामने आ रही है जहानाबाद से जहां दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को अरेस्ट कर लिया है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव काको से हुई है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शरजील इमाम ने देश विरोधी भाषण दिया था. जिसके बाद दिल्ली समेत 5 राज्यों में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बिहार पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस लगातार उसके ठिकाने पता करने में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस ने आज उसे दबोच लिया है.
बाल-दाढ़ी कटाकर भागने के फिराक में था
जहानाबाद से शरजील को दिल्ली और बिहार पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है. लेकिन शरजील पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में था. भाई और दोस्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इधर शरजील बाल-दाढ़ी कटाकर बहुरुपिया बनने की सोच रहा था. महज 10 दिनों के भीतर शरजील का पूरा लुक चेंज हो गया था.
इसे भी पढ़ें - शरजील इमाम को पुलिस ने किया अरेस्ट, काको से हुई गिरफ़्तारी
शॉल से मुंह छिपाकर भाग रहा था
राजद्रोह के मामले में फरार चल रहा शरजील लगातार भागने की फिराक में था. दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे तलाश रही थी. शरजील की गिरफ़्तारी के बाद जो पहली तस्वीर में मीडिया में आई है. उसमें वह जैकेट, शॉल और मफलर लिया है. पुलिस गिरफ्त में शरजील की जो फोटो आई है. उसमें शरजील चश्मा भी नहीं लगाया है.
ब्लेजर वाले ग्लैमरस लुक में देता था भाषण
शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग़ से लेकर कई जगहों पर लगातार नागरिकता संशोधन कानून विरोध में भाषणबाजी करता था. इसी क्रम में शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक मंच पर शरजील कुर्ता-पजामा के ऊपर ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना है. स्टाइलिश हेयर स्टाइल और आंखों पर चश्मा लगाए शरजील भड़काऊ भाषण दे रहा है.