DELHI : नागरिकता संसोधन कानून CAA के खिलाफ आंदोलन में पूर्वोत्तर राज्यों को देश से अलग कर देने की साजिश रचने वाला शऱजील इमाम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में शरजील इमाम ने मांग की है कि देशभर में उनके खिलाफ दाखिल सभी एफआईआर को एक ही जांच एजेंसी द्वारा जांच की जाए.
शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए अपनी याचिका में कहा है कि अलग-अलग राज्यों में उसके खिलाफ एक ही मामले पर कई एफआईआर दर्ज हैं, इस कारण सारे मामलों को एक साथ कर किसी एक एजेंसी द्वारा जांच कराई जाए.
इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने ने पूछा है कि सभी मामलों को एक साथ चलाया जा सकता है या नहीं.
बता दें कि बिहार के जहानाबाद के काको का रहने वाला शरजील इमाम तब चर्चा में आया था जब नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के बीच उसका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में शरजील इमाम खुलेआम अपने लोगों से देश के पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग कर देने को कह रहा था. इसके बाद उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद शऱजील इमाम फरार हो गया था. उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किया था. शऱजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने आतंकवाद निरोधक कानून UAPA के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि शरजील इमाम ने देश को बांटने की साजिश रची थी.