IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jan 2020 06:14:25 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद भी उसका गैंग सक्रिय है. दिल्ली पुलिस ने उसे दो बजे धर दबोचा लेकिन गिरफ्तारी के ढ़ाई घंटे बाद शरजील इमाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुआ. ट्वीट में दावा किया गया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उसने खुद सरेंडर किया है.
शरजील के गैंग का झूठा प्रचार
शरजील इमाम आज काको के मल्लिक टोला में एक मस्जिद से पकड़ा गया. वहां कई लोग उसकी गिरफ्तारी के प्रत्यक्षदर्शी भी हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे दिन के लगभग दो बजे गिरफ्तार किया. लेकिन गिरफ्तारी के लगभग ढाई घंटे बाद उसके ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुआ. इस ट्वीट में लिखा गया है. " मैंने दिल्ली पुलिस के सामने 28 जनवरी 2020 को दिन के तीन बजे सरेंडर कर दिया है. मैं पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे कानूनी प्रक्रियाओं पर पूरा भरोसा है. मेरी सुरक्षा अब पूरी तरह से दिल्ली पुलिस के हाथों में है. कृपया शांति बनाये रखें." शरजील के ट्वीट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी लगायी गयी है. इसमें वो दो लोगों के साथ नजर आ रहा है जिसमें एक लड़की और लड़का शामिल है.
I have surrendered to the Delhi Police on 28 1 2020 at 3 PM. I am ready and willing to to operate with the investigation. I have full faith in due process of law. My safety and security are now in the hand of Delhi Police.
— Sharjeel Imam (@_imaams) January 28, 2020
Let peace prevail. pic.twitter.com/fTKeWY5hb8
दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस
उधर शरजील की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था. उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली के साथ साथ उसके पैतृक जिले जहानाबाद में छापे मारे गए थे. लेकिन शरजील जहानाबाद से पकड़ा गया.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे केंद्रीय एजेंसी की टीम काको स्थित मल्लिक टोला पहुंची थी. शरजील इमाम के घर की पुन: तलाशी ली गई थी. इस दौरान पुलिस ने शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त मो. इमरान को हिरासत में ले लिया और दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. पूछताछ में ही शरजील के छिपे होने की जानकारी मिली.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था।