बेटे को सेट नहीं कर पाएं शरद यादव, कांग्रेस ने सुभाषिनी को दिया टिकट

बेटे को सेट नहीं कर पाएं शरद यादव, कांग्रेस ने सुभाषिनी को दिया टिकट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस ने 24 उम्मीदवारों को सिंबल बांटा है. कांग्रेस  पार्टी ने इसबार वरिष्ठ राजनेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी बुंदेला को भी टिकट दिया है. बेटे को सेट करने के लिए बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अदावत करने वाले शरद यादव के बेटे शांतनु बुंदेला को किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला.



बिहार विधानसभा चुनाव में 'सेकेंड जेनेरेशन पॉलिटिक्स' को आगे बढ़ाने के लिए कई पार्टियों ने बेटे, बेटी, बहू और दामाद को टिकट दिया है. शरद यादव के बेटे शांतनु बुंदेला के करियर को काफी चिंतित हुआ करते थे. नीतीश कुमार से अदावत कर नई पार्टी बनाने वाले शरद यादव की बेटी को सुभाषिनी मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है.



सुभाषिनी ने बीते बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था, जिन्हें गुरूवार को टिकट दिया गया. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में सूची पर मुहर लगा दी थी. जिसमें शरद यादव की बेटी का भी नाम शामिल था. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि शरद यादव अपने बेटे को सेट करना चाहते हैं. उनके बेटे शांतनु बुंदेला राजनीति में काफी एक्टिव भी रहते हैं. उन्हें कई बार मधेपुरा के इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए देखा गया है. शांतनु अपने पिता शरद यादव की कर्मभूमि मधेुपरा में अपने पिता के चुनाव की तैयारी में एक्टिव दिखे थे.



आपको बता दें कि शरद यादव की बेटी सुभाषिनी की शादी हरियाणा के नेता कमलवीर सिंह के बेटे राजकमल यादव से हुई है. राजकमल यादव के चाचा राव नरवीर सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं. सुभाषिनी बुंदेला और राजकमल यादव का गैरतपुर बांस में डीपीएस अरावली व‌र्ल्ड स्कूल भी है. सुभाषिनी स्कूल की चैयरपर्सन हैं. शरद यादव के दामाद राजकमल इस स्कूल के एमडी हैं.