ROHTAS : रोहतास के दिहरी थाना इलाके के दहाउर गांव में शराबी पति से परेशान पत्नी ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि पति के साथ पहले किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद 26 वर्षीय महिला शीला देवी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
बताया जाता है कि तिलौथू की रहने वाली शीला की शादी 8 साल पहले दहाउर के गोकुल यादव के साथ हुई थी. शिला अपने पति के शराब पीने की लत से परेशान थी. जिसको लेकर हमेशा दोनों के बीच विवाद होता था. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी जप्त कर लिया है. जिस वक्त महिला ने खुदकुशी की उस वक्त उसका पति घर पर मौजूद नहीं था.