न्यू ईयर पर नहीं कर सकेंगे शराब पार्टी, 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान

न्यू ईयर पर नहीं कर सकेंगे शराब पार्टी, 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान

PATNA : बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. सख्ती के बावजूद शराब आसानी से उपलब्ध हो जाता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए भी अब शराब तस्कर इसकी जुगत में लगे हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस भी अब अलर्ट हो रही है. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. राज्य में शराबबंदी कानून को लागू कराने में लगे अफसर भी सर्विलांस पर आ गए हैं. पुलिस मुख्यालय अभ्यार्थी से लेकर थाना स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है. 


पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद इंटरनल सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है. निगरानी में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है. बिहार में पहली बार इस तरह का ऑपरेशन शुरू किया गया है. कौन क्या कर रहा है और क्या रिजल्ट दे रहा है. इसपर आंतरिक निगरानी समिति पैनी नजर रख रही है. अगर किसी की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है. 


सूत्रों के अनुसार इंटरनल सर्विलांस टीम हर जिले में काम कर रही है. शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने खास रणनीति भी बनाई है. पंचायत चुनाव के समाप्त होते ही ऑपरेशन न्यू ईयर शुरू कर दिया जाएगा. यह ऑपरेशन 15 दिसंबर से जनवरी के पहले हफ्ते तक चलेगा. यह अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन होगा. पंद्रह दिसंबर को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. इसके बाद शराब तस्करों पर नकेल कसी जाएगी.