शराब पिलाकर होटल में रेप, लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने किया बलात्कार

शराब पिलाकर होटल में रेप, लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने किया बलात्कार

VAISHALI : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां बदमाशों ने एक महिला के साथ रेप किया है. दरिंदों ने होटल में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात वैशाली जिले की है. जहां लाइन होटल में ले जाकर एक महिला के साथ बदमाशों ने रेप किया. बताया जा रहा है कि लिफ्ट देने के बहाने जबरदस्ती होटल के कमरे में ले जाकर बदमाशों ने उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति का इन्तजार कर रही थी. इस दौरान दो युवक उसे लिफ्ट देने के बहाने उठाकर ले कर गए. होटल में उसके साथ एक लड़के ने बलात्कार किया, जबकि दूसरे ने शख्स ने उसकी पिटाई भी की. 


वारदात सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला के बयान पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ भी कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. महिला ने 30 हजार रुपये कैश छीनने का भी आरोप लगाया हैं.