SIWAN : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन इसके बावजूद भी कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. पुलिस शराब की बिक्री पर नकेल कसने में जुटी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सीवान से सामने आ रही है. जहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोला है. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं.
घटना सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना इलाके की है. जहां छितौली गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम के ऊपर जानलेवा हमला बोला है. इस हमले में तक़रीबन आधा दर्जन पुलिसवाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम छापेमारी करने गई हुई थी.
छापेमारी के दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया. 6 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में कर रहे हैं. इलाके में छापेमारी की जा रही है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है.