BHAGALPUR: नये साल के जश्न में पूरा देश झूम रहा है. बिहार में भी लोग न्यू ईयर अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर न्यू ईयर को लेकर बिहार पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. नये साल पर हुड़दंग करने के साथ दारू के नशे में झूमने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है.
भागलपुर में नये साल पर शराब के नशे में टल्ली आरजेडी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नये साल को लेकर भागलपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरजेडी नेता जवाहर मंडल को दारू के नशे में गिरफ्तार किया है. आरजेडी नेता जवाहर मंडल खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
आरजेडी नेता समेत कई लोगों को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नए साल को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस ने बाइकर्स और शराबियों पर कड़ी नजर रखी है, साथ ही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.