शराब के नशे में धुत एमडीएम अकाउंटेंट गिरफ्तार, पुलिस की गाड़ी में मारी थी टक्कर

शराब के नशे में धुत एमडीएम अकाउंटेंट गिरफ्तार, पुलिस की गाड़ी में मारी थी टक्कर

MUNGER : बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां अब खुद सरकारी कर्मी भी उड़ाते नजर आने लगे हैं. ताजा मामला मुंगेर जिले के खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के कच्ची मोड़ के पास का है जहां शराब के नशे में धुत जिले के एमडीएम अकाउंटेंट ने अपनी गाड़ी से पेट्रोलिंग पर निकली खड़गपुर पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. 


बताया जा रहा है कि जिला मध्याह्न भोजन विभाग के अकाउंटेंट मंजीत कुमार अपनी गाड़ी से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे तभी कच्ची मोड़ के पास सामने से आ रही खड़गपुर पुलिस के गश्ती वाहन में एमडीएम के अकाउंटेंट की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें खड़गपुर पुलिस का गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद वाहन पर सवार पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई. 


बाद में जब पुलिसकर्मियों ने ठोकर मारने वाले ड्राइवर समेत शराब के नशे में धुत एमडीएम अकाउंटेंट मंजीत कुमार को उसी वक्त खड़गपुर पुलिस ने धर दबोचा. जांच में मंजीत कुमार शराब के नशे में धुत पाए गए. पुलिस ने ड्राइवर और मंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.